पूरे दिन बिना लाईफ जैकेट होता रहा नौकायन पालिका की टीम नदारद 50 से ज्यादा नाव में पर्यटकों ने नहीं पहनी लाईफ जैकेट

नैनीताल। नैनीताल में नौकायन के दौरान जमकर नियमों का उलंघन किया गया। पूरे दिन बिना लाईफ जैकेट नौकायन होता रहा लेकिन पालिका की टीम मौके से नदारद रही। बता दें कि हाईकोर्ट व जिला प्रशासन के कड़े निर्देशों के बाद नाव चालक नौकायन के दौरान पर्यटकों को लाईफ जैकेट नहीं पहना रहे हैं। वहीं कई पर्यटक फोटो खिंचाने के चलते बीच तालाब में नाव में लाईफ जैकेटे खोल दे रहे हैं। जबकि नगर पालिका की ओर से बनाई गई निगरानी टीम नैनीझील में नौकायन के नियमों का पालन नहीं करा पा रही है। हर रोज नौकायन के दौरान पर्यटक बिना लाईफ जैकेट नाव में खड़े होकर मस्ती कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को भी नैनीझील में सुबह से शाम तक पर्यटक बिना लाइफ जैकेट नौकायन करते नजर आए। लेकिन पूरे दिन पालिका की निगरानी टीम झील के आसपास भी नजर नहीं आई। जिससे लगाता है कि पालिका को बड़े हादसे का इंतजार है। एसडीएम डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि इतनी ज्यादा संख्या में बिना लाईफ जैकेट के नौकायन गलत बात है। इस पर पालिका से जवाब मांगते हुए अब छापेमारी की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement