नैनीताल में मौसम हुआ खराब

नैनीताल । शुक्रवार को सरोवर नगरी में सुबह से मौसम खराब था तथा आसमान बादलों से घिरा हुआ था। गुरुवार को भी दोपहर बाद, यहां का मौसम खराब हो गया था। शुक्रवार को नगर में बादलों के साथ थी धुंध भी छाई रही। पर्यटकों की संख्या इन दिनों नगर में काफी कम है, जिसके चलते नगर में सुनसानी थी बारिश शुरू हो गई थी l

Advertisement