सरोवर नगरी में मौसम ने करवट बदली
नैनीताल l सरोवर नगरी में गुरुवार को फिर मौसम खराब हो गया है l सुबह से नगर बादल छाए है तथा सुबह के वक्त हल्की बारिश हुई l मौसम के खराब होने से सरोवर नगरी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है l लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे है तथा आग से अपना बचाव कर रहे हैं l पिछले दिनों यहां बर्फबारी हुई थी बाद मौसम साफ हो गया था तथा नगर में तेज धूप आ रही थी बुधवार को भी यहां चटक धूप थी तथा अचानक रात्रि में घने बादल छाने से एक बार फिर बर्फबारी की संभावना हो गई है l यहां पहुंचे पर्यटक भी बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं l
Advertisement