बिड़ला विद्या मंदिर के विवेकानंद हाऊस का ओवरऑल ट्रॉफी में कब्जा
नैनीताल: बिरला विद्या मंदिर का 76वाँ वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यार्थियों ने ड्रिल, मास पीटी, जिम्नास्टिक, ताइक्वांडो आदि कार्यक्रम के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। समारोह शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र भारतीय विदेश सेवा (रिटा.) जे. के. त्रिपाठी थे।
विद्यालय प्रांगण में समारोह का शुभारंभ विद्यालय बैंड के साथ एनसीसी छात्रों ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर से किया । प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि आवासीय विद्यालयों की श्रेणी में बिरला विद्या मंदिर देश में चौथा एवं उत्तराखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर विद्यार्थियों ने ड्रिल, मास पीटी, जिम्नास्टिक, ताइक्वांडो आदि कार्यक्रम के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया। समारोह के द्वितीय चरण के ज्ञान विज्ञान को लेकर विभिन्न विषयों पर प्रदर्शनी आयोजित की। जिसमें पर्यावरण संरक्षण पर बनाए मॉडल की सर्वाधिक चर्चा रही। साथ ही अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारतीय प्रगति पर बनाए गए चंद्रयान 3 के मॉडल को दर्शकों ने खूब सराहा। विज्ञान, भाषा, कला, रोबोट्रॉनिक्स, स्कल्पचर पर विद्यार्थियों द्वारा तैयार मॉडल प्रस्तुत किए गए थे। कार्यक्रम के तीसरे चरण में विद्यालय सभागार में नृत्य व नाटकों की धूम रही। ऑर्केस्ट्रा, बैले, नाटक एवं नृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि जे. के. त्रिपाठी जी ने विद्यालय के साथ अपने पुरानी स्मृतियों को सभी के साथ साझा किया और वार्षिक गतिविधि में ओवरआल चैंपियन रहे सीनियर वर्ग में विवेकानंद हाउस व जूनियर वर्ग में रमन हाउस को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एकाउंट्स मैनेजर संजय कुमार गुप्ता,उपप्रधानाचार्य राकेश मोलाशी, हेडमास्टर अजय शर्मा, शिक्षक दीपक कुमार पांडे, अजय नारायण मिश्रा, जतिन ग्रोवर, पी आर एस किरोला, लीला सिंह बिष्ट , जे के गडिया, आलोक अस्थाना व अभिभावक मौजूद थे।