कुमाऊँ विश्वविद्यालय को इंडिया टुडे रैंकिंग 2025 में मिला 27वाँ स्थान, कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत के नेतृत्व में नई ऊँचाइयों की ओर कदम

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने इंडिया टुडे रैंकिंग 2025 में सरकारी विश्वविद्यालय श्रेणी में देशभर में 27वाँ स्थान हासिल कर एक नई उपलब्धि दर्ज की है। यह सफलता विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता, शोध कार्यों, बुनियादी ढाँचे, उद्योग-शैक्षणिक सहयोग और छात्र-हितैषी नीतियों का परिणाम है। कुलपति प्रो. दिवान एस. रावत के नेतृत्व में पिछले दो वर्षों में विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय प्रगति की है, शोध प्रकाशनों में वृद्धि हुई है, जिनमें से कई स्कॉपस और वेब ऑफ साइन्स में सूचीबद्ध हैं; राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप 30 से अधिक पाठ्यक्रमों को अद्यतन किया गया है; 12 विभागों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ शोध समझौते किए हैं; डिजिटल लर्निंग, स्मार्ट क्लासरूम और ई-लाइब्रेरी जैसी सुविधाएँ विकसित की गई हैं, जिनसे छात्रों को लाभ हुआ है; और रोजगारोन्मुखी व कौशल विकास कार्यक्रमों में छात्रों को लाभ मिला है। प्रो. रावत ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता पूरे कुमाऊँ विश्वविद्यालय परिवार की सामूहिक मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है तथा लक्ष्य आने वाले वर्षों में इसे देश के शीर्ष 10 सरकारी विश्वविद्यालयों में शामिल करना है। इस उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा मिली है, बल्कि उत्तराखंड की उच्च शिक्षा को भी नई पहचान मिली है।

Advertisement