राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण अभियान 497वे दिन भी जारी रहा

चंपावत l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधा रोपण अभियान 497वे दिन भी जारी रहा। पौधारोपण अभियान के 497 वें दिन चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित स्वाला में स्थित गोपू भट्ट की दुकान परिसर में।।। मेरा पौधा मेरा परिवार।।। कार्यक्रम में ।।एक पौधा धरती मां के नाम ।।।के तहत गोपू भट्ट के नेतृत्व में पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम मे आइस संस्था के अध्यक्ष बासू पांडेय जया पांडेय उपस्थित रहे।
प्रकृति प्रेमी गोपू भट्ट ने कहा कि वह इस पौधे का संरक्षण करेंगे उनके द्वारा पौधारोपण अभियान के तहत पूर्व में लगाए गए पौधों का संरक्षण किया है। और वह भी खुद पौधे लगाकर उसका संरक्षण करते हैं। बासु पांडेय ने कहा कि पौधारोपण अभियान से सभी को जुड़ना चाहिए प्रकृति संरक्षण के लिए यह जरूरी है। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान जारीरहेगा।









