राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 525 वें दिन भी जारी रहा

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 525 वें दिन भी जारी रहा।
पौधारोपण अभियान के 525 वें दिन हल्द्वानी में आर्डन प्रोगेसिव स्कूल के संचालक व समाजसेवी भुवन उपाध्याय ने पौधारोपण अभियान से जुड़ते हुए एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया।
भुवन उपाध्याय ने कहा कि पौधारोपण अभियान से जुड़ना प्रकृति की सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि वह भी पौधारोपण करते रहते हैं ।कार्यक्रम में सुनील शाह, प्रहलाद चूफाल शामिल रहे।
दिनेश गुरुरानी ने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान जारी रहेगा।