राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 498 वें दिन भी जारी रहा

डीडीहाट l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 498 वें दिन भी जारी रहा। डीडीहाट में पौधारोपण अभियान के 498 वे दिन अभियान को विवाह समारोह से जोड़ते हुए डीडीहाट के सिटोली गांव में सिटोली निवासी कृष्ण सिंह बोरा व लीला बोरा ने पुत्री गीता के परिणय सूत्र में बधने से पूर्व पौधारोपण किया। कृष्ण सिंह बोरा ने कहा कि अब वह इस पौधे का अपने परिवार के सदस्य के रूप में संरक्षण करेंगे‌। उन्होंने कहा कि प्रकृति की सेवा करने का उनको सौभाग्य मिल रहा है। पौधारोपण से सभी को जुड़ना चाहिए। पौधारोपण कार्यक्रम की ग्रामीणों ने सराहना की ।दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आजकल प्रतिदिन वह विवाह समारोह में जाकर बर बधू से और उनके परिवार जनों से पौधारोपण अभियान के माध्यम से पौधे लगाकर प्रकृति का संरक्षण कर रहे हैं।

Advertisement