राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 541वे दिन भी जारी रहा

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 541वे दिन भी जारी रहा।
पौधारोपण अभियान के 541वे दिन आइटीबीपी सातवीं वाहिनी मिर्थी में आईटीबीपी के एजूडेट गिरधर सिंह ने पौधा रोपण अभियान से जुड़ते हुए पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण प्रकृति की सच्ची पूजा है सभी को इस अभियान से जुड़ना चाहिए ।कार्यक्रम में डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुनील शाह सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन कन्याल सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कन्याल उपस्थित रहे।
दिनेश गुरुरानी ने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान जारी रहेगा।








