राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 505 वें दिन भी जारी रहा

पिथौरागढ़ l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 505 वें दिन भी जारी रहा।
पौधा रोपण अभियान को विवाह समारोह से जोड़ते हुए अभियान के 505 वें दिन सतगढ़ पिथौरागढ़ में अमर उजाला के पत्रकार दीपक कापडी एवं निशा ने परिणय सूत्र में बंधने के बाद एक पौधा धरती मां के नाम के तहत परिणय पौध लगाया। दीपक व निशा ने कहा कि अब वह इस पौधे की देखभाल घर के एक सदस्य के रूप में करेंगे और अपनी हर सालगिरह में पौधारोपण करेंगे ।दीपक कापडी ने कहा कि वह हमेशा शुभ कार्यों में पौधा रोपण करते हैं ।उन्होंने कहा कि वह अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं कि वह इस अभियान का हिस्सा बन रहे हैं। विवाह समारोह में उपस्थित लोगों ने पौधारोपण अभियान की सराहना की। कार्यक्रम में सामाजिक कार्य कार्यकर्ता प्रदीप कन्याल उपस्थित रहे।
दिनेश गुरुरानी ने कहा कि उनका विवाह समारोह को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने का अभियान जारी रहेगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad