राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 534वे दिन भी जारी रहा

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 534वे दिन भी जारी रहा।
पौधारोपण अभियान के 534 वें दिन पर्यटक आवास गृह बागेश्वर में आवास गृह के प्रबंधक हरीश मेहरा के सेवानिवृत्त के अवसर पर उनके द्वारा पौधारोपण अभियान से जुड़ते हुए एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया। हरीश मेहरा ने कहा कि वह अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति के अवसर पर पौधारोपण किया।
दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधारोपण अभियान जारी रहेगा ।पौधारोपण कार्यक्रम में रमेश कपकोटी ,लाल सिंह तारा सिंह, दयाल सिंह, अजब सिंह ,मनोज कुमार, राजेश कुमार ,पर्यटन अधिकारी गौतम सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह कन्याल सामाजिक कार्यकर्ता दीप चंद्र जोशी डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुनील शाह सौरभ पांडे उपस्थित रहे।









