राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 532वे दिन भी जारी रहा

नैनीताल l राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 532वे दिन भी जारी रहा।
पौधारोपण अभियान के 532वे दिन ।।।मेरा पौधा मेरा परिवार।।। कार्यक्रम के तहत डीडीहाट पिथौरागढ़ राजमार्ग में सड़क के किनारे कनालीछीना व्यू प्वाइंट में स्थित कपिल सिंह बिष्ट के भोजनालय परिसर में पौधारोपण किया गया। कपिल सिंह बिष्ट ने कहा कि अब वह इस पौधे की देख-देख परिवार के एक सदस्य के रूप में करेंगे और इसका वृक्ष बनने तक संरक्षण करेंगे।
दिनेश गुरु रानी ने कहा कि अब वह।।। मेरा पौधा मेरा परिवार।। कार्यक्रम के तहत समय-समय पर राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क के किनारे बने भोजनालयों को भी पौधारोपण से जोड़ेंगे साथ ही उन्हें अन्य को भी प्रेरित करने हेतु प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में हर्षित गुरु रानी, दिव्यांशु शाही, शंकर लाल, उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  भीमताल क्षेत्र पंचायत की बैठक रही सौहार्दपूर्ण , ब्लॉक प्रमुख ने शिक्षा,सड़क, पेयजल लंबित कार्यों को गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। क्षेत्र पंचायत की बैठक धरातल में विकास कार्यों को उतारने में महत्वपूर्ण डॉ हरीश सिंह बिष्ट
Ad Ad