उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरुरानी द्वारा राज्य में किया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 435 वें दिन भी जारी रहा

नैनीताल। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी द्वारा राज्य में किया जा रहा अनूठा पौधारोपण अभियान 435 वें दिन भी जारी रहा ।आज उन्होंने डीडीहाट में पौधारोपण अभियान के 435 वें दिन अपने स्वर्गीय पिताजी तारा दत्त गुरु रानी की स्मृति में ।।।।तारादत्त गुरुरानी स्मृति पौध ।।।लगाया। उन्होंने कहा कि वह पौधारोपण अभियान के साथ-साथ प्रतिदिन अपने स्वर्गीय पिताजी तारादत्त गुरुरानी की स्मृति में पौधा लगाएंगे।उन्होंने कहा कि उनका पौधा रोपण अभियान जारी रहेगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शीतकालीन पर्यटन को बढ़ाया दिए हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल में आगामी 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित होगा विंटर कॉर्निवाल, विंटर कार्निवाल में पहाड़ की संस्कृति, पहाड़ का भोजन,पहाड़ के कलाकार के साथ ही बॉलीवुड कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी, वर्ष 2018 के बाद नैनीताल में होगा भव्य विंटर कार्निवाल
Ad Ad