संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण की मांग को लेकर चलाया जा रहा अपने तरह का अनूठा आंदोलन आज 73 वे दिन भी जारी रहा।

Advertisement

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण की मांग को लेकर चलाया जा रहा अपने तरह का अनूठा आंदोलन आज 73 वे दिन भी जारी रहा। महासंघ के महामंत्री कंचन चंदोला के नेतृत्व में जहां निगम मुख्यालय परिसर नैनीताल में कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। वहीं निगम की सभी इकाइयों के परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया । कर्मचारियो ने विभिन्न माध्यमों से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया । महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि नियमितीकरण की मांग को लेकर जहां ज्ञापन के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। वहीं पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण कार्यक्रम चलाकर राज्य हित में कार्य किया जा रहा है।
आज उनके नेतृत्व में गुरना देवी मंदिर परिसर पिथौरागढ़ में किया गया। दिनेश गुरुरानी ने बताया जी 18 सितंबर को गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक से महासंघ के पदाधिकारी की वार्ता होगी। जिसमें गढ़वाल मंडल विकास निगम के अग्रिम आदेश में कार्य करने वाले दैनिक वेतन कर्मचारियों की अग्रिम आदेश बहाली के साथ-साथ अन्य प्रकरणों पर भी वार्ता की जाएगी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement