केंद्रीय राज्य मंत्री ने भवाली में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश चंद्र आर्य को जिताने की करी अपील।

भवाली। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भवाली में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रकाश चंद्र आर्य के समर्थन में जनता से मतदान की अपील की मंत्री है आयोजित प्रेस वार्ता में सरकार की योजनाओं पर बात करते हुए मंत्री ने बताया कि सरकार क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है उन्होंने कहा कि कैंची धाम को भव्य स्वरूप देने और राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार से नगर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे स्थानीय व्यापार और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी प्रेस वार्ता के बाद, मंत्री ने स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी सुना व्यापारियों ने पार्किंग सहित अन्य मुद्दों को उठाया इस पर मंत्री ने व्यापारियों को सकारात्मक आश्वासन देते हुए उनकी सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने की बात कही मंत्री ने क्षेत्र में पर्यटन और व्यापार को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। मंत्री ने नगरवासियो से ट्रिपल इंजन सरकार को समर्थन देने की बात जनता से कही इस अवसर पर टैक्सी यूनियन अध्यक्ष किशन आज़ाद कुमाऊँ सचिव संजय लोहनी कुंदन सिंह वरिष्ठ व्यापारी राजेन्द्र लाल साह कुंदन सिंह बिष्ट संजय लोहनी आई डी मौलेखी हेम उप्रेती लाल सिंह काजल खम्पा कमला खम्पा सुमित पांडेय राजा राम मोहम्मद वसीम सहित भाजपा मण्डल अध्यक्ष भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement