यूकेडी प्रत्याशी का वादा नैनीताल को करेंगे विकसित

Advertisement

नैनीताल::: 58 विधानसभा नैनीताल से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी ओम प्रकाश ऊर्फ सुभाष कुमार ने अपनी अपील में मतदान से वादा किया है कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों का अत्याधुनिक विकास के साथ रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। नैनीताल के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों को पर्यटन से जोड़ा जाएगा। साथ लघु उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। अपील में कहा है कि विकास के अनेक विकल्प हैं इस विधानसभा क्षेत्र में। अत्याधुनिक तकनीक के साथ खेती को बढ़ावा दिया जा सकता है, वन्हि पर्वतीय क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों के जरिए लघु उद्योग स्थापित किए जा सकते है। पर्यटन इस प्रदेश की रीढ़ है और नैनीताल मुख्य केंद्र। लिहाजा पंगोठ, मंगोली, बेतालघाट, कोटाबाग व बजून इत्यादि नैनीताल के नजदीकी ग्रामीण क्षेत्रों को बखूबी पर्यटन के नक्शे में उतारा जा सकता है। इन सब कार्यों से विकास तो होगा ही, आय के अवसर पैदा किए जा सकते हैं। नैनीताल की समस्याओं को लेकर कहा कि बलियानाला से नैनीताल का अस्तित्व जुड़ा है। लिहाजा प्रमुखता के साथ इस नाले की नीव को मजबूत बनाने का प्रयास रहेगा। ट्रेफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पार्किंग स्थल स्तापित किए जाएंगे। साथ ही आंतरिक मार्गों को सुविधाजनक बनाए जाएंगे। उन्होंने अपील में कांग्रेस व भाजपा से राज्य के 22 सालों का हिसाब मांगा है। कहा कि इन दलों ने प्रदेश की जनता को छला है। यदि विकास किया होता तो आज प्रदेश की स्थिति कुछ और होती।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement