मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार राज्य अतिथि गृह नैनीताल में जनपद के 8 विकासखंडो में कार्यरत समस्त CHO के साथ 27 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया!
नैनीताल l मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार राज्य अतिथि गृह नैनीताल में जनपद के 8 विकासखंडो में कार्यरत समस्त CHO के साथ 27 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया!
प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गैर संचारी रोग कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम मैं addiction disorder पर प्रशिक्षकों द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई!
इसमें बताया गया कि अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों की किस प्रकार काउंसलिंग की जाए एवं उन्हें पुनः समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए!
Addiction disorder के कार्यों पर भी चर्चा करते हुए बताया गया कि नशा करने वाले व्यक्ति किस प्रकार आर्थिक, सामाजिक रूप से नीचे गिरता है.
प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को रोल प्ले के माध्यम से उक्त नशीले पदार्थों का प्रयोग करने वाले लोगों को जागरूकता एवं नशा छोड़ने के लिए मददगार कारकों पर चर्चा करवाई गई ताकि को द्वारा अपने-अपने कार्य क्षेत्र में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए वहां आने वाले लोगों को जानकारी प्रदान कर सकें!
उपस्थित प्रतिभागियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल की ओर से प्रशिक्षण सर्टिफिकेट प्रदान किया गया l प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यचिकित्साधिकारी नैनीताल डॉoएचo सीo पंत ,अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव खर्कवाल, डॉo एनo सीo तिवारी, डॉo कुमोद पंत,डॉo गणेश धर्मसत्तू, एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा, मनोज बाबू सतीश चंद्र सती, देवेंद्र बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, सपना कांडपाल, हरेंद्र कथायत द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम मे उपस्थित सी0एच0ओ0 को 28 नवम्बर 2024 से 04 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़े के तहत अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने के लिये कहा गया। बी0डी0 पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल, बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी मे प्रति दिवस पुरुष नसबंदी विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा पुरुष नसबंदी की जायेगा. पुरुष नसबंदी के लाभार्थी को सरकार द्वारा रुo 2000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इस पखवाड़े के दौरान लाभार्थियों को विकास खंड से बी0डी0 पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल, बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी तक लाने एवं ले जाने की निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी. उपरोक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप 27 नवंबर 2024 को डॉo हिमांशु कांडपाल,डॉo शिवम वर्मा, दिनांक 28 नवंबर 2024 को डॉ हरीश पांडे, डॉo योगेश कुमार, दिनांक 29 नवंबर 2024 को डॉo प्रशांत कौशिक, डॉo गौरव अरोड़ा, डॉo गरिमा कांडपाल, द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
Advertisement
Advertisement