नगर पालिका परिषद नैनीताल अंतर्गत संचालित डे-एन0 यू0 एल0 एम0 योजना के तहत 6 दिवसीय 26 26 जून से 01 जुलाई तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।

नैनीताल l नगर पालिका परिषद नैनीताल अंतर्गत संचालित डे-एन0 यू0 एल0 एम0 योजना के तहत 6 दिवसीय 26 से 01 प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। मुख्य अतिथि निदेशक आर0 सेटी0 श्री प्रदीप कुमार यर्सो द्वारा महिलाओं को रोजगार परक कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की व ट्रेनिंग के बारे में फीड बैक लिया गया। निदेशक महोदय द्वारा महिलाओं को अवगत कराया गया की वन नेशन वन डिस्ट्रिक उत्पाद के तहत नैनीताल जिले को Aipan व मोमबत्ती के उत्पादन के लिए चुना गया है, अतः महिलाएं योजना का लाभ ले कर आजीविका संवर्धन की दिशा में कार्य करें। अधिशासी अधिकारी श्रीमती पूजा द्वारा महिलाओं को रोजगार हेतु हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। बैठक में आर0 सेटी0 से हेम कृष्णा,प्रकाश, मुख्य प्रशिक्षक रितिका भट्ट एवम नगर पालिका से चंदन भंडारी,जितेंद्र राणा,सोनू तिवारी,सीमा कुंवर उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा तथा यूटा के अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने बजट में 12लाख तक टैक्स में छूट का स्वागत किया है
Advertisement
Advertisement