डीएलएड प्रशिक्षित एवं शिक्षक पात्रता उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती शीघ्र शुरू करने की मांग की है

नैनीताल l डीएलएड प्रशिक्षित एवं शिक्षक पात्रता उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती शीघ्र शुरू करने की मांग की है इसी विषय को लेकर मंगलवार को द्विवर्षीय डीएलएड बेरोजगारों ने निदेशालय पहुंच कर निदेशक से शिष्टाचार भेंट की ।
जिसके अंतर्गत सभी बेरोजगारों के द्वारा निदेशक के सम्मुख नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती आयोजित करने के साथ साथ अन्य मांगे भी रखी गई । जिसके अंतर्गत निदेशक को बताया गया कि हाल ही में संपन्न हुई भर्ती के बावजूद भी कई दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षक नहीं मिल पाए है, जिस पर निदेशक जी द्वारा सभी बेरोजगारों को सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया । इस अवसर पर इस संगठन के संरक्षक मोहक, विकास पाल, विवेक कुमार, राकेश जोशी, विजयपाल सिंह, अभिषेक, केशव ,अवनीश सहित अनेक डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार मौजूद रहे l

यह भी पढ़ें 👉  लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के प्राचार्य भुवन त्रिपाठी सीनियर सेकेंडरी को-एडुकेशन स्कूल नैनीताल को आईटीसी फॉर्च्यून, हल्द्वानी में क्यू एंड आई, इंडिया टुडे ग्रुप की पहल द्वारा आयोजित एक्सक्लूसिव प्रिंसिपल कॉन्क्लेव में सम्मानित किया गया
Advertisement
Advertisement