गाड़ी मोड़ने पर पर्यटक की गाड़ी पलटी

नैनीताल। दिल्ली से नैनीताल घूमने आए पर्यटक को गाड़ी मोड़ना भारी पड़ गया।
बुधवार देर शाम दिल्ली निवासी पर्यटक अपने परिवार के साथ नैनीताल से घूमकर वापस दिल्ली को जा रहे थे॥उसी दौरान नैनागॉव के पास उन्होंने अपनी गाड़ी मोड़ी और गाड़ी पलट गई। गाड़ी में उनकी पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे।ग़नीमत रही हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ।
ज्योलीकोट चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि बुधवार देर शाम गाड़ी पलटने की सूचना मिलने के बाद टीम को भेजा गया।गाड़ी में दो बच्चों सहित चार लोग मौजूद थे।कोई भी हादसे में घायल नहीं हुआ है।

Advertisement