थ्री स्टार होटल बताकर करवा ली एडवांस बुकिंग लेकिन पूरे शहर में नहीं मिला होटल
नैनीताल। शहर में पर्यटक सीजन की शुरूआत होने के साथ ही धोखाधड़ी के मामले भी बढ़े लगे हैं। दिल्ली से ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग करवा कर नैनीताल पहुंचे दो पति को के साथ धोखाधड़ी हुई है। दिल्ली से बुकिंग कराने के दौरान पर्यटकों को थ्री स्टार सुविधा संपन्न कमरों के पैकेज के उन्होंने 21994 रूपया एडवांस पेमेंट ले लिए मगर जब पर्यटक नैनीताल पहुंचे तो उन्हें उस नाम का पूरे शहर में होटल नहीं मिला।
बता दें कि जवाहर पार्क साउथ दिल्ली निवासी विजय चौधरी और मयंक साहू अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए थे 14 अप्रैल को उन्होंने अगोड़ा वेबसाइट पर दिए गए गोलू भोजनालय की होटल में बुकिंग करवाई बुकिंग के दौरान उन्होंने दो डीलक्स डबल रूम बुक करवा दिए जिसमें पार्किंग वाईफाई समय सारी सुविधाएं थी। जब पर्यटक नैनीताल पहुंचे तो उन्हें होटल की लोकेशन नहीं मिल पाई और ना ही उस नाम का कोई होटल पूरे शहर में मिला। काफी तलाशने के बाद चिनार गेस्ट हाउस पहुंचे मगर गेस्ट हाउस कर्मियों ने एडवांस में उनकी कोई बुकिंग नहीं होने की जानकारी दी। जिसके बाद बहुत परेशान हो गए उन्होंने साइट पर दिए गए नंबर पर फोन किया तो किसी तरह एजेंट ने उन्हें मॉल रोड स्थित व्यू होटल में ठहरा दिया 1 दिन बाद आने के बाद अगले दिन उन्हें 1 दिन के लिए विनायक होटल में ठहरा दिया। विजय चौधरी का आरोप है कि वेबसाइट के माध्यम से उन्होंने जिन सुविधा को देखकर रूम बुक किया था दिए गए होटल में ऐसी कोई भी सुविधा नहीं मिली। काफी परेशान होने के बाद वह पुलिस के पास पहुंचे लेकिन पुलिस के द्वारा भी उनकी कोई मदद नहीं की गई। थे । पर्यटको ने वाहन सड़क किनारे ही खड़ा कर दिया जहां पुलिस ने उनकी गाड़ी में जैमर लगा दिया। जिसके चलते वह काफी परेशान हो गए जैमर खुलवाने के लिए वह कई जगह भटकते रहे।
तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि प्रत्यय को द्वारा शिकायत की गई है फिलहाल होटल कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।


