होटल प्राइड प्रीमियर सोलिटेयर, देहरादून में आयोजित तेरहवीं 6-रेड नेशनल स्नूकर चैंपियनशिप 2025 का शानदार समापन हुआ।

देहरादून l होटल प्राइड प्रीमियर सोलिटेयर, देहरादून में आयोजित तेरहवीं 6-रेड नेशनल स्नूकर चैंपियनशिप 2025 का शानदार समापन हुआ। महिला और पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबलों में रोमांच और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला।
महिला वर्ग
क्वार्टर फाइनल में हुए परिणाम इस प्रकार रहे:
ईशिका शाह (मध्य प्रदेश) ने सुनीति दमानी (पश्चिम बंगाल) को 4-2 से हराया।
कीर्तन पांडियन (कर्नाटक) ने अरंत्सा सांचिस (महाराष्ट्र) को 4-2 से पराजित किया।
अनुपमा रामचंद्रन (तमिलनाडु) ने स्नेन्त्र बाबू (तमिलनाडु) को 4-0 से मात दी।
अमी कामानी (मध्य प्रदेश) ने श्रुति (तमिलनाडु) को 4-0 से हराया।
सेमीफाइनल में:
कीर्तन पांडियन ने अमी कामानी को 4-1 से हराया।
अनुपमा रामचंद्रन ने ईशिका शाह को 4-1 से मात दी।
फाइनल में गतविजेता कीर्तन पांडियन और युवा स्टार अनुपमा रामचंद्रन आमने-सामने रहीं। कीर्तन ने पहले दो फ्रेम जीतकर 2-0 की बढ़त बनाई, लेकिन अनुपमा ने अगले दो फ्रेम जीतकर स्कोर बराबर किया। इसके बाद दोनों ने एक-एक फ्रेम जीता और मुकाबला निर्णायक गेम तक गया। अंतिम फ्रेम में कीर्तन ने शानदार संयम दिखाया और 24 अंकों की अधूरी ब्रेक लगाकर 4-3 से जीत दर्ज करते हुए अपना खिताब बरकरार रखा।
पुरुष वर्ग
सेमीफाइनल में:
पुष्पेंद्र सिंह (रेलवे – रुड़की के स्थानीय स्टार) ने दिग्विजय कादियान (हरियाणा) को 6-2 से हराया।
ध्वज हरिया (पीएसपीबी) ने अपने ही टीममेट बृजेश दमानी (पीएसपीबी) को 6-2 से पराजित किया।
फाइनल में दर्शकों का रोमांच चरम पर था। ध्वज हरिया ने शानदार शुरुआत करते हुए ब्रेक तक 4-1 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद पुष्पेंद्र ने एक फ्रेम जीतकर 4-2 किया और अगले फ्रेम में बढ़त भी हासिल कर ली, लेकिन एक अहम लाल गेंद पर खुद को स्नूकर कर बैठे। इसका फायदा ध्वज ने उठाया और पूरे टेबल को क्लियर करते हुए 5-2 की बढ़त बना ली। पुष्पेंद्र ने एक और फ्रेम जीतकर 5-3 किया, लेकिन नौवें फ्रेम में ध्वज ने लंबा शॉट लगाया और 51 अंकों की शानदार ब्रेक के साथ मुकाबला और खिताब दोनों अपने नाम किया।
ध्वज हरिया ने 6-3 से जीत दर्ज कर अपने करियर का पहला राष्ट्रीय खिताब जीता।
पुरस्कार वितरण और समापन समारोह
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री अशोक शांडिल्य (पूर्व विश्व चैंपियन एवं भारतीय क्यू स्पोर्ट्स टीम के मुख्य कोच) तथा श्री घनश्याम पुरी (अध्यक्ष, देवभूमि बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन) ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की।
अपने संबोधन में श्री अशोक शांडिल्य ने उत्तराखंड की मेजबानी की प्रशंसा करते हुए कहा कि “पिछले एक दशक में यह अब तक का सबसे बेहतरीन नेशनल रहा है।” उन्होंने स्थल, आतिथ्य और आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना की और आयोजकों की ओर से धन्यवाद दिया।
श्री पंकज कुकरेजा, सचिव – देवभूमि बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियों, रेफरी, प्रायोजकों, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर – होटल प्राइड प्रीमियर सोलिटेयर और मुख्य प्रायोजक श्री विजय गोयल एवं श्रीमती मनीषा शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पूरे देश से आए रेफरी दल और आयोजन समिति के अथक परिश्रम को भी सराहा, जिसका नेतृत्व उन्होंने और श्री मनमीत भाटिया ने किया।
📌 महिला चैंपियन: कीर्तन पांडियन (कर्नाटक)
📌 महिला उपविजेता: अनुपमा रामचंद्रन (तमिलनाडु)
📌 पुरुष चैंपियन: ध्वज हरिया (पीएसपीबी)
📌 पुरुष उपविजेता: पुष्पेंद्र सिंह (रेलवे)















