कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल की छात्र पत्रिका न्यूजलेटर ‘विमर्श’ के तृतीय संस्करण का लोकार्पण कुलपति प्रो. दिवान एस. रावत द्वारा किया गया

नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल की छात्र पत्रिका न्यूजलेटर ‘विमर्श’ के तृतीय संस्करण का लोकार्पण कुलपति प्रो. दिवान एस. रावत द्वारा किया गया। तृतीय संस्करण के लोकार्पण अवसर पर कुलपति प्रो. रावत ने कहा कि यह पत्रिका विश्वविद्यालय की शैक्षणिक सृजनशीलता, अनुसंधान चेतना और सांस्कृतिक समृद्धि का जीवंत दस्तावेज है, जो परिसर के शैक्षणिक परिवेश को नई दिशा प्रदान करती है।
उन्होंने बताया कि विमर्श के प्रथम अंक का विमोचन जून माह में माननीय कुलाधिपति एवं उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) द्वारा औपचारिक रूप से किया गया था।
कुलपति प्रो. रावत ने कहा कि विमर्श न केवल विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का संकलन है, बल्कि छात्रों की अभिव्यक्ति, रचनात्मकता और विचार-समृद्धि को नई ऊँचाइयों तक ले जाने वाला एक सशक्त मंच भी है।
विमर्श के शिक्षक संपादक प्रो. रीतेश साह हैं, जबकि छात्र संपादक मंडल में नंदिनी जोशी, आस्था और पदमा ने सामग्री संग्रह, डिज़ाइन, रिपोर्टिंग तथा साक्षात्कार सहित सम्पूर्ण संपादन प्रक्रिया में योगदान दिया।
प्रो. रीतेश साह ने बताया कि विमर्श के हर संस्करण में एक उत्कृष्ट पूर्व छात्र और एक विशिष्ट शिक्षक का साक्षात्कार शामिल किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को प्रेरणा, मार्गदर्शन और बहुआयामी अनुभूतियों का अवसर मिल सके।
उन्होंने बताया कि विमर्श के हर संस्करण में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों, समाचारों छात्रो के विचारो के साथ भूतपूर्व विद्यार्थी और एक शिक्षक का साक्षात्कार शामिल किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को प्रेरणा, मार्गदर्शन और बहुआयामी अनुभूतियों का अवसर मिल सके। इस संस्करण के प्रमुख आकर्षण के रूप में दो महत्वपूर्ण साक्षात्कार शामिल किए गए हैं। पहला साक्षात्कार विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र कर्नल (डॉ.) गिरिजा शंकर मुनगली का है, जिसमें उनके शैक्षणिक और सैन्य जीवन, खेल प्रशासन तथा सामाजिक योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई है। दूसरा साक्षात्कार डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा का है, जिसमें उन्होंने नेतृत्व, शिक्षा, विश्वविद्यालय संस्कृति और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर अपने प्रेरक विचार साझा किए है।










