श्रीराम भक्त की कसौटी” विषय पर गोष्ठी संपन्न राष्ट्र के प्रति समर्पण ही राम भक्त -प्रो. नरेंद्र आहूजा विवेक
प्रकाशनार्थ समाचार
“
नैनीताल l सोमवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “श्रीराम भक्त की कसौटी” विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्य वक्ता प्रो. नरेंद्र आहूजा विवेक ने कहा कि राष्ट्र प्रथम की नीति पर चलते हुए ऐसे राष्ट्रवादी राष्ट्र भक्तों को जो राष्ट्र की अखंडता के लिए समर्पित हों,जो राष्ट्र रक्षा के लिए सर्वस्व समर्पित करने के लिए तैयार हों जो राष्ट्र की सशस्त्र सेनाओं के पराक्रम पर पूर्ण विश्वास रखते हो,जो राष्ट्र के दुश्मन आतंकियों को घर में घुसकर मारने की क्षमता रखते हो,जो राष्ट्र की सेना को खुली छूट देते हो,जो राष्ट्र की सेना को आवश्यक जहाज हेलीकॉप्टर आयुद्ध टैंक देते हो,जो राष्ट्र के अर्थ तंत्र को सुदृढ़ बनाने में विश्वास रखते हो,जो समाज को जातिगत व्यवस्था से ऊपर उठा कर एक सूत्र में पिरोते होते हुए जोड़ने का काम करते हो,जो सबका साथ सबका विश्वास लेकर सबके विकास में विश्वास करते हो,जो देश के अर्थतंत्र को मजबूत करने पर विश्वास करते हो उन्हें ही श्रीराम भक्त की कसौटी पर पूरा मानना चाहिए। मुख्य अतिथि आर्य नेता ओम सपड़ा व अध्यक्ष सुधीर बंसल ने भी अपने विचार रखे।परिषद अध्यक्ष अनिल आर्य ने कुशल संचालन किया व राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। गायिका पिंकी आर्य, कमला हंस, कौशल्या अरोड़ा, जनक अरोड़ा, राजश्री यादव, रजनी गर्ग,
रविन्द्र गुप्ता, उषा सूद, ललिता धवन आदि के भजन हुए।