मतदान से पूर्व मॉकड्रिल कर किया परीक्षण
नैनीताल::: मतदान शुरू होने से पूर्व सभी राजनीतिक पार्टीयो के प्रतिनिधियों के समक्ष नैनीताल के सूखाताल स्थित एसडीएल स्कूल मतदान केंद्र में एसडीएम प्रतीक जैन व पोलिंग पार्टी ने ईवीएम मशीन के साथ मॉकड्रिल कर व्यवस्थाओ का परीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने बताया कि मतदान शुरू होने से पूर्व मॉकड्रिल कर सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों को डेमो के तौर पर परीक्षण कर बताया जा सके की जिस एवीएम मशीन से वोटिंग होनी है वह सुचारू है व सही तरीके से कार्य कर रही है जिसमे 50 मत कर इसका परीक्षण किया जाता है। वही आदर्श मतदान केंद्रों में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं की गई है व इस बार मतदान केंद्रों को आकर्षिक भी बनाया गया है। वही मतदाता जागरूकता हेतु मतदान केंद्रों में सेल्फी पॉइंट भी लगाया गया है, जिससे मतदाता मत का प्रयोग कर अन्य लोगो को जागरूकता बढ़ाई जा सके। मॉकड्रिल के दौरन संदीप नेगी, पोलिंग पार्टी व राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।