नगर के तल्लीताल क्षेत्र में गुलदार का आतंक

नैनीताल l नगर के तल्लीताल व मल्लीताल क्षेत्र में पिछले काफी समय से गुलदार दिखाई दे रहा है गुलदार आबादी वाले क्षेत्र मैं आ रहा है l कई आवारा कुत्तों को वहां अपना निवाला बना चुका है l नगर के तल्लीताल फांसी गधेरा क्षेत्र में पिछले काफी लंबे समय से गुलदार दिखाई दे रहा हैl गुलदार के डर से क्षेत्र के लोग जल्दी-जल्दी घरों को जा रहे हैं शाम होते ही गुलदार मकानों के पीछे जंगल में दिखाई दे रहा है रात के वक्त गुलदार आबादी क्षेत्र में आ रहा है l इसी तरह मल्लीताल पंप के आसपास भी गुलदार रोजाना आ रहा है l दोनों जगह से गुलदार अब तक कई आवारा कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है l

Advertisement