एसोसिएशन की टीम द्वारा वरिष्ठ पेंशन धारकों को डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बनाने, बायोमेट्रिक सत्यापन कराने तथा संबंधित तकनीकी प्रक्रियाओं को समझाने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

देहरादून l उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की सक्रिय पहल एवं नेतृत्व में, Pension & Pensioners’ Welfare विभाग (DoPPW) की माननीया निदेशक (Director) Ms. Divya A.B. के मार्गदर्शन और सहयोग से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अभियान सफलता पूर्वक संचालित किया गया।
अभियान के दौरान एसोसिएशन की टीम द्वारा वरिष्ठ पेंशन धारकों को डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बनाने, बायोमेट्रिक सत्यापन कराने तथा संबंधित तकनीकी प्रक्रियाओं को समझाने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। एसोसिएशन की इस जनसरोकारयुक्त पहल से अनेक पेंशनर्स को अत्यधिक सुविधा प्राप्त हुई और उन्हें समय पर अपना DLC जमा करने में सहायता मिली। उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भविष्य में भी पेंशनधारकों के हित में इसी प्रकार के उपयोगी एवं सेवा- उन्मुख कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने के लिए संकल्पित है।








