टैक्सी चालक ने चुराया पर्यटक का मोबाइल

नैनीताल। जयपुर से नैनीताल घूमने आई महिला पर्यटक का मोबाइल टैक्सी चालक ने चुरा लिया। पर्यटक की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल बरामद कर पर्यटक को लौटा दिया। साथ ही कोई कार्रवाई न चाहने पर टैक्सी चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया।जानकारी के अनुसार जयपुर से विनोद कुमार अपने परिवार के साथ घूमने नैनीताल आये थे। वह हल्द्वानी से एक टैक्सी कार में बैठकर भवाली पहुँच गए। वह भवाली उतरे लेकिन उनकी पत्नी का मोबाइल टैक्सी कार में ही गिर गया। जब तक उनको पता चलता टैक्सी चालक भवाली से नैनीताल पहुंच चुका था।
उन्होंने तम्बर पर कॉल कर देखा लेकिन मोबाइल ऑफ हो चुका था। पर्यटक भी दूसरी गाड़ी से नैनीताल आ गए। लेकिन तब तक टैक्सी चालक हल्द्वानी निकल चुका था।जहां उन्होंने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने टैक्सी चालक को नैनीताल बुला लिया। पूछताछ में टैक्सी चालक ने मोबाइल उसके पास न होने की बात कही। लेकिन पर्यटक उस पर आरोप लगाते रहे। पुलिस की सख्ती के बाद भी टैक्सी चालक अपनी बात पर अटल रहा। जब पुलिस ने युवक का मोबाइल चैक किया तो उसमें मोबाइल सम्बंधी एक मैसेज दिखाई दिया। जिसके बाद टैक्सी चालक ने फोन उसके किसी परिचित के पास हल्द्वानी होने की बात कही। जिसके बाद युवक शाम को हल्द्वानी से मोबाइल ले आया। पर्यटकों ने अपना 80 हजार का फोन पाकर राहत की सांस ली। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि पर्यटकों की ओर से कोई कार्रवाई न चाहने पर टैक्सी चालक सुनील कुमार का चालान कर छोड़ दिया गया है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement