सत्यापन अभियान के तहत तल्लीताल पुलिस ने 15 लोगों का 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया

नैनीताल l डीआईजी डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे द्वारा जो सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा उसी कार्यक्रम के तहत सोमवार को नगर के माउंट रोज कंपाउंड, मेबिला कंपाउंड स्टोनले कंपाउंड में सत्यापन की प्रक्रिया चलाई गई जहां करीब 350 घरों में जाकर सत्यापन की जांच की गई वह जिन का सत्यापन नहीं पाया गया उनका 15 लोगों का 81 पुलिस एक्ट में पांच पांच सौ रुपए का चालान किया गया और भवन स्वामियों का जिन्होंने सत्यापन नहीं कराया था 8 लोगों का 83 पुलिस एक्ट में 10 ₹10 हजार का चालान किया गया, इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है जिस कारण थाने में करीब 250 लोगों ने जाकर अपना सत्यापन कराया गया l
Advertisement








Advertisement