तल्लीताल डांठ चौराहे के बीच में लगेगी गांधी की प्रतिमा, पोस्ट ऑफिस हटकर रोडवेज के नए भवन में होगा सिफ्ट

नैनीताल। तल्लीताल चौराहे से गांधी प्रतिमा और पोस्ट ऑफिस हटाने को लेकर विवाद के बीच सहमति बन गई है। अब गांधी की प्रतिमा को झील के किनारे से चौराहे के बीच में सिफ्ट किया जाएगा। वहीं पोस्ट ऑफिस को तोड़कर पिकअप एंड ड्रॉप प्वाइंट बनाने के साथ पोस्ट ऑफिस को रोडवेज के पुराने भवन में सिफ्ट किया जाएगा। बता दें कि तल्लीताल चौराहे के चौड़ीकरण के कार्य के चलते गांधी की प्रतिमा सिफ्ट करने और पोस्टऑफिस को हटाने को लेकर शुरू से ही विरोध होता रहा। जिसको लेकर कांग्रेसी नेताओं समेत कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। लगातार विरोध को देखते हुए डीएम वंदना सिंह ने शहर के कारोबारियों व संभ्रात व्यक्तियों के साथ बुधवार को बैठक की। डीएम ने बैठक में सबसे पहले प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्य व उनसे मिलने वाली सुविधा की जानकारी बैठक में उपस्थित लोगों को दी। साथ ही बताया कि डांठ चौराहे से गांधी की प्रतिमा हटाई नहीं जा रही है प्रतिमा को केवल चौराहे के बीच ही रखा जाएगा। कहा कि पोस्ट ऑफिस हटने से भी चौराहा खुल जाएगा। वहीं पोस्ट ऑफिस को पुराने बस स्टेशन के नए भवन में सिफ्ट कर दिया जाएगा। पोस्टऑफिस भवन हटने से मिली जगह में शटल वाहनों व टैक्सी वाहनों के लिए पिकअप एंड ड्रॉप सेंटर बनाया जाएगा। जिससे सड़क पर वाहन पार्क नहीं होंगे और यातायात व्यवस्था सही रहेगी। जिसके बाद लोगों ने चौराहे में पुलिस चौकी की ओर से सड़क में जगह कम होने की बात कही। जिसको सही करने के निर्देश डीएम ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को दिए। चर्चा होने व डीएम की बात सुनने के बाद गांधी की प्रतिमा को चौराहे के बीच में लगाने पर सहमति बनी। वहीं पोस्टऑफिस को हटाने पर भी लोगों ने हामी भरी। इस दौरान लोगों ने कहा कि कार्य की सही जानकारी लोगों के पास न होने व कार्य का कोई सूचना पट कार्यक्षेत्र पर न लगने के कारण लोगों ने विरोध दर्ज किया था। कहा कि लोगों के पास गांधी की प्रतिमा को सिफ्ट करने का नहीं, हटाने का संदेश पहुंचा था। डीएम ने लोनिवि अधिकारियों को कार्य का एक सूचना बोर्ड साइट पर लगाने के निर्देश दिए। वहीं विधायक सरिता आर्य ने भी शहर में हो रहे कार्यों में प्रशासन का सहयोग करने की अपील कर शहर के हित में सुझाव देने की बात कही। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार, लोनिवि अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना, सहायक अभियंता जीएस जनोटी, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह, सचिव होटल एसोसिएशन वेद साह, व्यापार मंडल सचिव अमनप्रीत, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष आंनद बिष्ट, मुकेश जोशी मंटू, खष्टी बिष्ट, डॉ. रमेश पांडे, त्रिभुवन फ़र्त्याल, कमलेश धौंडियाल, मनोज जोशी, अरविंद पडियार व कैलाश रौतेला मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement