मोहर्रम कमेटी की जानिब ताजियों का जुलूस निकाला गया

नैनीताल l मोहर्रम कमेटी द्वारा शनिवार को मल्लीताल रॉयल होटल से शुरू होकर अपने निर्धारित मार्गो से होते रजा क्लब मल्लीताल में संपन्न हुआ जिसमें कमेटी का ताजिया व फतेह निशान आलम ढोल ताशा के
साथ सहादत की रात को जुलूस निकाला जुलूस मोहर्रम कमेटी की जानिब से निकाला यौमे आशूरा के दिन जुलूस ए हुसैनी दिन में 12:30 बजे से निकाला गया जो कि अपने निर्धारित मार्गो से होते हुए देर रात सूखाताल में संपन्न हुआ कर्बला में सभी ताजियों को दफनाया गया l इस जुलूस में सभी लोगों टन शिरकत की कमेटी के अध्यक्ष नाजिम बक्स, तस्लीम बक्स,महासचिव समीर अली,सचिव मोहम्मद कासिम,कोषाध्यक्ष मोहम्मद अजीम,शान अहमद,शाहनवाज खान,मोहम्मद नसीम,मोहम्मद इब्राहिम,आरिफ हुसैन,अब्दुल बासित,सलीम अहमद ,मोहम्मद इस्लाम, रईस, रिहान ,काशिफ जाफरी,अलीम खान, अखाड़ा कमेटी से उस्ताद अब्दुल अजीज,अध्यक्ष अब्दुल जमील,समीर अहमद,मोइन अहमद मोहम्मद सद्दाम,आदि लोग शामिल हुए


