शाहजहांपुर के छात्रों को किया बेहतर शोध करने को प्रेरित
नैनीताल:::::: शाहजहांपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एमएससी प्रथम वर्ष वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थियों ने बुद्धवार को वनस्पति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल का शैक्षिक भ्रमण किया विद्यार्थियों को विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एस एस बर्गली ने विभाग के शोध कार्यों की जानकारी दी व शोध से बेहतर कार्य करने को प्रेरित किया। वही प्रोफेसर ललित तिवारी ने कहा कि विभाग वनस्पतियों के हरबेरियम के प्रति लगातार क्रियाशील रहा है उन्होने विद्यार्थियों को हिमालय क्षेत्र में औषधीय पौधों की जानकारी दी। डॉ अनिल बिष्ट ने जैव प्रौद्योगिकी की जानकारी दी तथा कपिल खुल्बे ने सूक्ष्मजीव तथा गार्डन के विभिन्न पौधों से विद्यार्थियों को परिचित कराया l विभाग के शोधार्थी गीतांजलि,उपाध्याय वसुंधरा लोधियाल, अंजलि कोरंगा, प्रीति डोभाल ने विभाग को विभिन्न लैबों का भ्रमण करवाया। इस दौरान जगदीश पपनै, एमसी जोशी, संतोष, गोपाल बिष्ट, वीरेंद्र ,राजेंद्र अधिकारी सहित शाहजहांपुर महाविद्यालय के विद्यार्थी तथा शिक्षक मौजूद थे।