उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून, द्वारा आशुलिपिक वैयक्तिक सहायक लिखित परीक्षा रविवार को जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई

नैनीताल l उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून, द्वारा आशुलिपिक वैयक्तिक सहायक लिखित परीक्षा रविवार को जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया कि आशुलिपिक वैयक्तिक सहायक लिखित परीक्षा हल्द्वानी के 11 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गयी। जिसमें कुल परीक्षार्थी 5366 में से 3819 उपस्थित जबकि 1547 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  विकास कार्यों हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में आवंटित धनराशि को सभी विभाग आगामी फरवरी मांह तक शत प्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें, भौतिक प्रगति के साथ-साथ वित्तीय प्रगति भी हो इस हेतु अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेते हुए कार्यों को समय पर संपादित करें, जनहित के मामलों को देखते हुए बिना किसी प्रकार की देरी किए अधिकारी स्वयं निर्णय लेते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक समय पर उपलब्ध कराएं, निर्माण कार्य पूर्ण होने पर कार्यस्थल पर संबंधित विभाग कार्य व योजना का नाम कुल लागत संबंधित शिलापट अवश्य लगाएं जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल।
Ad