राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी अरविंद पांडेय से शिष्टाचार भेंट कर स्वागत किया तथा कर्मचारियों की समस्याओं से भी अवगत कराया

भीमताल l राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी अरविंद पांडेय से शिष्टाचार भेंट कर स्वागत किया तथा कर्मचारियों की समस्याओं से भी अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी ने शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
उक्त जानकारी देते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि परिषद के शिष्ट मंडल द्वारा जनपद में नवलियुक्त मुख्य विकास अधिकारी से शिष्टाचार भेंट कर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बेहद सकारात्मक रुख अपनाते हुए कर्मचारियों कि समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता के साथ निराकरण करने का आश्वासन देते हुए शीघ्र ही विस्तृत रूप से बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
शिष्टमंडल में परिषद के डा संतोष कुमार , राजेंद्र प्रसाद टम्टा, संजय देव, आनन्द सिंह बिष्ट, भूपाल सिंह,पूरन लाल , आनन्द , तथा ललित कुमार सहित कई कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित थे

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  छत्तीसगढ़ में आयोजित पहली राष्ट्रीय रोवर रेंजर जम्बूरी से लौटा उत्तराखण्ड का दल, एथनिक फैशन शो, राज्य प्रदर्शनी, बैक वुडस मैन कुकिंग एवं रेंजर विंग के कैम्प फायर प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड को मिला ए ग्रेड
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad