उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की राज्य कमेटी की बैठक 28 दिसंबर को हल्द्वानी में होगी, स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव और बिहार की एमएलसी शशि यादव होंगी मुख्य वक्ता
नैनीताल l ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की राज्य कमेटी की एक दिवसीय बैठक 28 दिसंबर रविवार को नगरनिगम सभागार हल्द्वानी में होगी इस बैठक में स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव और बिहार राज्य विधानपरिषद की एमएलसी शशि यादव मुख्य वक्ता होंगी, राज्य के सभी जिलों की आशा यूनियन नेता इस बैठक में शामिल होंगी. यह जानकारी उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने प्रेस बयान के माध्यम से दी. प्रदेश अध्यक्ष कहा कि, केंद्र और राज्य सरकारों ने आशाओं को न्यूनतम वेतन और कर्मचारी का दर्जा अभी तक नहीं दिया है. और तो और 31 अगस्त 2021 को उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन (ऐक्टू) के आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री धामी जी ने अपने खटीमा स्थित कैम्प कार्यालय में आशाओं के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के बाद आशाओं को मासिक मानदेय नियत करने व डी.जी. हेल्थ उत्तराखंड के आशाओं को लेकर बनाये गये प्रस्ताव को लागू करते हुए प्रतिमाह 11500 रूपये का वादा किया था। लेकिन इस वादे को चार साल से अधिक होने के बावजूद सरकार द्वारा यह वादा पूरा नहीं किया गया है, जो कि क्षोभजनक है। आशाओं की इस राज्य स्तरीय मीटिंग में इन सभी पहलुओं पर विचार विमर्श करने के बाद आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी l










