कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीफोट नैनीताल द्वारा ग्राम पिछलटाडा (ब्लॉक रामगढ़) में सातवे पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया।

नैनीताल l कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीफोट नैनीताल द्वारा ग्राम पिछलटाडा (ब्लॉक रामगढ़) में सातवे पोषण पखवाड़े का आयोजन किया गया। पोषण वाटिका में मानव स्वास्थ्य के महत्व विषय पर आयोजित किया गया। जिसमे भावना रावत, बीना देवी,जया बिष्ट,इन्दु रावत, राधा देवी आदि महिलाओ ने प्रतिभाग किया किसान विज्ञान केन्द्र विज्ञानिक डॉ. सुधा जुकारिता ने गहिलाओ को पोषण बटिका लगाने को सलाह देते हुए यह भी बताया कि पोषण वाटिका से प्राप्त ताजे व पौष्टिक खाद्य पदार्थ कुपोषण को दूर करने में मदद करते हैं खासकर बच्चों, गर्भवती महिलाओ व स्तनपान कराने वाली महिलाओ को साथ ही ताजे फल व सब्जियाँ सालभर तक मिलती रहती है जिससे उन्हें आवश्यक पोषक तत्व मिलते रहें जिससे स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा मिलता रहे l इस अवसर पर 24 सब्जी मिनी किट जिसमें (करेला, भिन्डी, हरी मिर्च खीरा, तोरई बैगन, मूली, धनिया चुकन्दर लौकी) के बीज उपलब्ध कराये गये।

Advertisement