सेवा, संस्कार और संकल्प के साथ संपन्न हुआ NSS विशेष शिविर का सातवाँ एवं समापन दिवस”

नैनीताल l हमारी एन.एस.एस. इकाई के विशेष शिविर का सातवाँ तथा समापन दिवस अत्यंत उत्साह, अनुशासन और सेवाभाव के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अंतिम दिन की शुरुआत स्वयंसेवियों द्वारा प्रातः जागरण से की गई। इसके पश्चात सभी स्वयंसेवियों ने योग एवं व्यायाम कर अपने दिन को ऊर्जावान एवं अनुशासित बनाया।
योगाभ्यास के उपरांत ईश वंदना की गई, जिससे शिविर स्थल आध्यात्मिक वातावरण से परिपूर्ण हो गया। तत्पश्चात नाश्ते के बाद स्वयंसेवियों ने लक्ष्य गीत का सामूहिक गायन और श्रमदान से सेवा, अनुशासन एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति अपने संकल्प को दोहराया।
इसके बाद स्वयंसेवियों द्वारा शिविर स्थल एवं उसके आसपास श्रमदान किया गया। इस गतिविधि के माध्यम से स्वच्छता, सहयोग तथा सामुदायिक सेवा का प्रभावी संदेश समाज तक पहुँचाया गया।समापन दिवस के बौद्धिक सत्र में सभासद श्रीमती लता डफोटी मैम ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए एन.एस.एस. के माध्यम से किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की तथा सभी स्वयंसेवियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं।समापन दिवस के अवसर पर विभिन्न निकेतों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक समाज से जुड़े अत्यंत उपयोगी विषयों पर आधारित रहे, जिनमें “बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ”, स्वच्छता, पॉलीथिन प्रतिबंध, पहाड़ों से हो रहा पलायन जैसे ज्वलंत मुद्दे प्रमुख रहे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया।इसके अतिरिक्त माया एवं रिया द्वारा प्रभावशाली कहानी वाचन प्रस्तुत किया गया, जिसने श्रोताओं को गहराई से प्रभावित किया। वहीं स्वयंसेवी हिमांशु द्वारा प्रस्तुत पहाड़ी गीत ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भर दिया। इस अवसर पर कुछ पूर्व स्वयंसेवियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए, जिससे उनमें आत्मविश्वास एवं उत्साह का संचार हुआ।
समापन कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी सुनैना द्वारा अत्यंत कुशलता एवं प्रभावी ढंग से किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बिशन सिंह मेहता जी, कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट, श्री आलोक भट्ट, कुमारी निशा बनौला, श्रीमती दिव्या ढैला जी एवं गोदाम्बरी जी ,हिमांशु, अर्जुन चम्याल की गरिमामयी उपस्थिति निरंतर बनी रही।कार्यक्रम के सफल समापन के पश्चात सभी स्वयंसेवी शिविर की अमूल्य स्मृतियाँ, सेवा के अनुभव एवं सामाजिक दायित्वों की भावना को साथ लेकर अपने-अपने घरों को प्रस्थान कर गए। यह एन.एस.एस. विशेष शिविर स्वयंसेवियों के व्यक्तित्व निर्माण, सामाजिक चेतना एवं राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करने में अत्यंत सफल सिद्ध हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी से नैनीताल में मुलाकात कर उनको ज्ञापन दिया की उच्च शिक्षा में कार्यरत संविदा शिक्षकों को वेतन समान कार्य समान वेतन के नियम से किया जाय

Advertisement
Ad Ad