नैनीताल समाचार द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, रविवार को एक कार्यक्रम में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा

नैनीताल l नैनीताल समाचार के तत्वाधान में आयोजित निबंध प्रातियोगिता के विजय प्रतिभागियों की घोषणा कर दी गई है रविवार 11 सितंबर को जीजीआईसी के सभागार में एक कार्यक्रम में दोपहर 2:00 बजे से सभी विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गोविंद पंत राजू सेवानिवृत्त कैप्टन एलएम शाह तथा नैनीताल बैंक के अध्यक्ष विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे l नैनीताल समाचार के तत्वाधान में 14 अगस्त को जीजीआईसी तल्लीताल में निबंध प्रातियोगिता का आयोजन किया गया था प्रतियोगिता में नगर व उसके आसपास के 35 विद्यालयों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था l जिसके परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिए गए है। प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित की गई थी l जिसमे कनिष्ठ वर्ग सक्षम गैड़ा ठठोला कक्षा 5 बसन्त बैली पब्लिक स्कूल, मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर की खनक कक्षा 6, बसन्त वैली पब्लिक स्कूल ले लोकेश सिंह दोरियाल कक्षा 5, राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक कक्षा 6 के सचिन कुमार, रामा मोन्टेशनरी के कक्षा 6 के अफिष अहमद, सेंट स्टीफन के कक्षा 6 के राहुल कुमार 6 व भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के कक्षा 6 के नीतेश कुमार ने प्रातियोगिता जीती। वही माध्यम वर्ग कक्षा 9 के मेघराज शर्मा लेक्स इंटरनेशनल स्कूल, हिमानी पाण्डे बिशप शॉ इ.का तल्लीताल, श्वेता आर्या मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर, हया मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर वनिता पाण्डे सनवाल स्कूल, श्रुतिकीर्ति वर्मा लेक्स इंटरनेशनल स्कूल व लेक्स इंटरनेशनल स्कूल के ही तनिष्क यादव ने प्रातियोगिता जीती। वही वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 12 की कल्पना नैनवाल कक्षा अटक आदर्श उत्कृष्ट बालिका इंटर कालेज, विद्या भंडारी सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज ज्योलिकोट , मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदी, हेमा फर्त्याल , दीपिका बहुखंडी भारतीय शाहिद सैनिक विद्यालय, कमल सिंह नरेंद्र अजय साह जागाती.स्कूल, अंजली बिष्ट भारती शाहिद विद्यालय मो सरफराज नरेंद्र अजय साह जागाती स्कूल प्रातियोगिता में विजय हासिल की। प्रतियोगिता के निर्णायक विश्वनाथ पांडे, रेखा त्रिवेदी, पंकज भट्ट, प्रमोद खाती, डॉक्टर बसंती पाठक व भूपेंद्र विषम थे l प्रतियोगिता को नैनीताल बैंक द्वारा पर प्रायोजित किया गया था l

यह भी पढ़ें 👉  ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल में ‘कॉस्मिक कार्निवल 2025’ का सफल आयोजन, देश-विदेश के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विज्ञान और खगोल के रहस्यों को जाना

Advertisement
Ad
Advertisement