विट्टोरे कप 2025 के चौथे दिन खेले गए मुकाबलों में शेष टॉप 32 मैच और रोमांचक टॉप 16 मैच शामिल रहे

नैनीताल l विट्टोरे कप 2025 के चौथे दिन खेले गए मुकाबलों में शेष टॉप 32 मैच और रोमांचक टॉप 16 मैच शामिल रहे। दिनभर चले मुकाबलों में उत्तराखंड के शीर्ष क्यूइस्ट्स ने अपने कौशल, धैर्य और जुझारूपन का बेहतरीन प्रदर्शन किया और खिताब की दौड़ को और अधिक रोमांचक बना दिया। दर्शकों को एक बार फिर कड़े निर्णायक मैच, उलटफेर और एकतरफा जीत का मिश्रण देखने को मिला, जिससे दिन 4 स्नूकर प्रेमियों के लिए यादगार रहा। दिन की शुरुआत उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डी. के. सिंह के आगमन से हुई। उन्होंने खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और आयोजन समिति की सराहना की। साथ ही उन्होंने आगामी 13वीं नेशनल 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप 2025, जो 16 से 27 सितंबर 2025 तक होटल प्राइड प्रीमियर सॉलिटेयर, देहरादून में आयोजित होगी, के लिए अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बालिका शिक्षा: सशक्त समाज की नींव- लक्ष्मी बिष्ट

दिन 4 के मैच परिणाम

टॉप 32 मैच

देहरादून के रोहित गर्ब्याल ने श्रीनगर के सूरज रावत को 3–0 से हराया

देहरादून के स्वप्निल वर्मा ने हल्द्वानी के योगेंद्र को 3–1 से हराया

देहरादून के अभिषेक बच्छेती ने देहरादून के पियूष छेत्री को 3–2 से हराया

टॉप 16 मैच

देहरादून के रोहित गर्ब्याल ने देहरादून के स्वप्निल वर्मा को 3–0 से हराया

देहरादून के साहिल डोरा ने रामनगर के शैलेंद्र डंगवाल को 3–0 से हराया (एकतरफा मुकाबला)

देहरादून के विवेक नौटियाल ने देहरादून के करण थपलियाल को 3–1 से हराया

यह भी पढ़ें 👉  लेक सिटी क्लब का ड्रेस वितरण 6 को एशडेल स्कूल सूखाताल में होगा

देहरादून के कमल बिष्ट ने देहरादून के अभिषेक बच्छेती को 3–2 से हराया

विकास नगर के पासंग तामांग ने देहरादून के अनुज बहुगुणा को 3–1 से हराया

देहरादून के आदित्य खत्री ने खटीमा के पवन कन्याल को 3–2 से हराया

देहरादून के मनीष ग्रोवर ने देहरादून के निवेश हुड़ला को 3–2 से हराया (कड़ा मुकाबला)

देहरादून के जतिन चौहान ने रुद्रप्रयाग के आदित्य बिष्ट को 3–1 से हराया

कल से क्वार्टर फ़ाइनल मैच शुरू होंगे, जहाँ टॉप 8 खिलाड़ी आमने-सामने होंगे।

विट्टोरे कप 2025 लगातार उत्तराखंड में क्यू स्पोर्ट्स की बढ़ती लोकप्रियता और प्रतिस्पर्धात्मक गहराई को दर्शा रहा है।

Advertisement
Ad
Advertisement