कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित परिसर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

भीमताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित परिसर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें परिसर निदेशक प्रो एल के आसिंह एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो वीना पांडे द्वारा झंडारोहण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन परिसर की जैव प्रौद्योगिकी प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिसर निदेशक प्रो एल के सिंह द्वारा छात्रों को नशा मुक्त समाज बनाने हेतु इस व्याधि से दूर होने हेतु प्रोत्साहित किया और विकसित भारत की सार्थकता हेतु अपने अपने क्षेत्र में प्रौद्योगिकी से जुड़कर नवाचार करने का आह्वान किया। प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा देश की प्रगति में युवाओं के योगदान को रेखांकित करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को शिक्षा क्षेत्र में बेहतर करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम को कुमाऊं विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट निदेशक प्रो दिव्या उपाध्याय, तकनीकी संकायाध्यक्ष प्रो कुमुद उपाध्याय, कुलानुशासक डॉ रिशेंद्र कुमार, विभागाध्यक्ष जैव प्रौद्योगिकी प्रो तपन नैलवाल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में प्रो अर्चना नेगी साह, प्रो अनीता सिंह, डॉ तीरथ कुमार, डॉ मुकेश लाल साह, डॉ आशीष बिष्ट, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ अरविंद जंतवाल, कोमल चंद्रा, उमा रावत, ललिता पलड़िया, सुष्मिता बाला, नरेश पंत, डॉ लक्ष्मण रौतेला, गोकर्ण रखोला, हीरा किरौला, अमरनाथ गोस्वामी, गिरीश भट्ट, कर्णिका साह, किशन नेगी, नरेंद्र नेगी, विनोद कुमार सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी शामिल हुए।

Advertisement