नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज ने प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जर्माया के दिशा निर्देशन में जय लाल साह बाजार स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के उपयोग की वस्तुएं भेंट की।
नैनीताल l प्रतिष्ठित विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज ने प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जर्माया के दिशानिर्देशन में जय लाल साह बाजार स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के उपयोग की वस्तुएं भेंट की।
इस कार्यक्रम को अमेरिकन फील्ड सर्विस और राउंड स्क्वायर के तहत आयोजित किया गया।
इस से पहले विद्यालय की छात्राओं ने एक मुट्ठी अनाज योजना के अंतर्गत अपने विद्यालय में अनाज इकट्ठा किया। विद्यालय के किचेन में इस अनाज से स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए गए और इन पकवानों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों को मध्याह्न भोजन के रूप में परोसा गया। इसके अलावा इन बच्चों को पीने में फ्रूटी और मिष्ठान में कप केक भी दिया गया। ऑल सेंट्स की छात्राओं ने इन बच्चों को कई सारे खिलौने, पेंसिल पाउच, स्कूल बैग और पढ़ने लिखने में काम आने वाली अन्य सामग्री के साथ साथ विद्यालय में उपयोग के लिए लड़की की बेचें भी भेंट की गईं। इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता साह, शिक्षिका लीला जोशी, ऑल सेंट्स की शिक्षिका ज्योतिका गिल, संगीता बिष्ट समेत प्राथमिक विद्यालय के बच्चे और ऑल सेंट्स की कुछ छात्राएं मौजूद रहीं।