निर्देश के बाद भी रोड से नहीं हटाए वाहन पुलिस ने किए चालान

नैनीताल। पुलिस के बार बार कहने के बाद भी रोड किनारे से गाड़ियां नहीं हटाई तो पुलिस ने चालान चश्पा कर दिए।

जानकारी के मुताबिक तल्लीताल क्षेत्र में बीते रोज पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट किया था कि रोड के किनारे खड़े वाहनों को हटा दिया जाए। ताकि सीजन के मौके पर भीड़ बढ़ने पर जाम की स्थिति न बने। लेकिन उसके बाद भी लोगों ने अपने वाहन सड़क के किनारे ही पार्क रहने दिए। जिसके चलते रविवार व सोमवार को तल्लीताल पुलिस ने नेशनल होटल से जेल गेट तक व कचहरी रोड में खड़े दो दर्जन से ज्यादा वाहनों पर चालान चश्पा कर दिए। वहीं जिन वाहनों के वाहन स्वामी वाहन के पास गए उनके खिलाफ़ एमवीएक्ट के तहत कार्रवाई कर वाहन हटा दिये गए। तल्लीताल एसओ रोहिताश सागर ने बताया कि अगर इसके बाद भी वाहन नहीं हटाए गए तो वाहनों को क्रेन से उठाकर सीज कर दिया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  शासनादेशों के अनुपालन में 15 जुलाई 2025 तक सभी कार्मिकों की सेवा पुस्तिका, व्यक्तिगत पत्रावलियों एवं पेशन पत्रों को एचआरएमएस पोर्टल पर डिजिटाईजेशन करना अनिवार्य है
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement