तरुण कुमार का पीएचडी साक्षात्कार सफल रहा

नैनीताल। कुमाऊं विश्वाविद्यालय के डीएसबी परिसर के राजनीति विज्ञान विभाग के शोध छात्र चोपड़ा ज्योलीकोट निवासी तरुण कुमार आर्य का पीएचडी साक्षात्कार सफल रहा।  आगामी कार्य परिषद में उन्हें शोध उपाधि प्रदान की जायगी। तरुण ने शोध निर्देशिका प्रो. हेमलता मिश्रा के निर्देशन में भारत- अमरीका सम्बन्ध: आणविक ऊर्जा के विशेष संदर्भ में  विषय पर शोध कार्य किया था। साक्षात्कार के दौरान संयोजक व विभागाध्यक्ष प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. हृदयेश शर्मा, प्रो. कल्पना अग्रहरी, डा. भूमिका प्रसाद , डा. रुचि मित्तल, डा. प्रश्ना मिश्रा, विपिन चंद्र, सतीश  चंद्र, सुहेल सिद्दीकी, पंकज सिंह आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement