न्यायिक अधिकारी के चालक से अभद्रता करने वाला गिरफ्तार, जेल भेजा
नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में जिले के एक न्यायिक अधिकारी के चालक से मारपीट व जान से धमकी देने वाले आरोपी को तल्लीताल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि बीते रोज डोलमार के समीप न्यायिक अधिकारी के चालक व टैक्सी चालक के मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। न्यायिक अधिकारी के चालक राजेंद्र सिंह की ओर से तहरीर देकर कहा था कि सोमवार को वह हल्द्वानी से नैनीताल आ रहे थे। इस दौरान डोलमार के समीप एक टैक्सी वाहन ने उनके वाहन को ओवरटेक कर सामने तिरछा कर वाहन लगा दिया। जिसके चालक ने उसके साथ अभद्रता व मारपीट की। साथ ही वाहन को बंधक बना लेने व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। बुधवार को पुलिस ने तल्लीताल से आरोपी चालक को पकड़ लिया है। एसपी डॉ जगदीश चन्द्र ने बताया कि मूल रुप से बागेश्वर निवासी दीप चंद्र मिश्रा हाल निवासी हल्द्वानी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।








