नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल द्वारा नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय, तल्लीताल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर, उपस्थित कांग्रेस जनों द्वारा उनके चित्र में पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
नैनीताल l नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल द्वारा नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय, तल्लीताल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर, उपस्थित कांग्रेस जनों द्वारा उनके चित्र में पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों द्वारा दोनों महापुरुषों का नमन करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आहृवान किया।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि दोनों महापुरुषों द्वारा सत्य,अहिंसा व स्वच्छता का जो पाठ पढ़ाया था, उसका हम सभी को अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान आज ही के दिन सन 1994 को रामपुर तिराहा- मुजफ्फरनगर गोलीकांड के शहीदों को नमन करते हुए,उपस्थित कांग्रेस जनों द्वारा अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर वरि. उपाध्यक्ष दिनेश कर्नाटक, राजेंद्र सिंह मनराल, नगर सचिव बंटू आर्य, जिलाध्यक्ष एन.एस.यू.आई शार्दुल नेगी, संदीप जलाल व्यापार मंडल तल्लीताल के उपाध्यक्ष नासिर भाई व उपसचिव जयंत उप्रेती, ललित सिंह बोरा,दिनेश पांडेय,बहादुर सिंह बिष्ट,आयुष कुमार आदि उपस्थित रहे।