न्याय पंचायत ज्योलीकोट की आठ ग्राम सभाओं का शपथ समारोह कार्यक्रम सरकार द्वारा संचालित गेठिया महिला उपवन में किया गया

ज्योलीकोट । न्याय पंचायत ज्योलीकोट की आठ ग्राम सभाओं का शपथ समारोह कार्यक्रम सरकार द्वारा संचालित गेठिया महिला उपवन में किया गया, परंपरा के अनुसार निर्वाचित ग्राम प्रधानों सहित वार्ड सदस्यों का पुष्प गुच्छ एवं फूल मालाओं से स्वागत किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने अपने चितपरिचित अंदाज में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आठ ग्राम सभा के अलावा अन्य क्षेत्र से आई जनता को संबोधित करते हुए कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि अकसर शपथ लेने के बाद समाज से कटकर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेते हैं जिस कारण कई क्षेत्रों का विकास नहीं हो पाता क्योंकि जिस क्षेत्र में जनप्रतिनिधि कार्य नहीं करेगा तो उसे क्षेत्र का विकास कैसे हो पाएगा कई जन प्रतिनिधि चुन जाने के बाद बैठकों में उपस्थित नहीं होते जिस कारण क्षेत्र तक लाभकारी योजनाएं नहीं पहुंच पाती उन्होंने स्पष्ट रूप से उपस्थित जनता से अपील की आने वाले पांच साल बाद ऐसे जनप्रतिनिधि को कभी भी न चुने जो पद लेने के बाद गायब रहता हो, डॉ. बिष्ट ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र की विकास के लिए जोर दिया। शपथ समारोह में शपथ ग्रहण करने वालों में ग्राम प्रधान बेलुवाखान डॉ.बबीता मनराल, गेठिया ग्राम प्रधान रिंकू देवी, ज्योलीकोट ग्राम प्रधान नवल कुमार भल्यूटी ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी, ज्योली ग्राम प्रधान शेखर भट्ट, भुमियाधार ग्राम प्रधान मीनाक्षी टम्टा, नाईसिला ग्राम प्रधान कैप्टन प्रताप नगरकोटी, बेल ग्राम प्रधान ललिता मलेड़ा के अलावा आठ ग्राम सभा के निर्वाचित वार्ड सदस्य द्वारा शपथ ग्रहण की गई, सहायक समाज कल्याण अधिकारी दिनेश सिंह बिष्ट द्वारा निर्वाचित प्राधिकारियों को शपथ दिलवाई गई शपथ समारोह का संचालन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बीना बेनवाल एवं अजय कुमार द्वारा किया गया शपथ समारोह में ग्राम विकास अधिकारी एल.डी.आर्य के अलावा कुंदन जीना,अशोक कुमार, अजय कुमार, राजेंद्र मनराल,हरेंद्र बिष्ट,विक्की कुमार, वीरेंद्र मेहरा, प्रकाश आर्या,उमेद सिंह मनराल,पाससा बिष्ट,मनीष कुमार,विमल कुमार, रवि बोरा, पान सिंह खन्नी आदि लोग उपस्थित थे।

Advertisement