नियर एवं सीनियर टीम स्पर्धा में द ओएसिस स्कूल का ट्राफी पर कब्जा

देहरादून। तीसरा द हैरिटेज स्कूल आमंत्रण अंतर विद्यालय जूनियर एवं सीनियर बालक टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2025 के खेले गये मैचों में द ओएसिस स्कूल ने जूनियर एवं सीनियर टीम स्पर्धा में शानदार जीत दर्ज करते हुए ट्राफी पर कब्जा किया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के परिसर में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गये। जूनियर टीम फाइनल स्पर्धा में द ओएसिस स्कूल और डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल, ऋषिकेश के बीच खेला गया। मैच को द ओएसिस स्कूल ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ जीत लिया। सीनियर टीम फाइनल इवेंट द ओएसिस स्कूल और वेल्हम बॉयज स्कूल के बीच खेला गया। द ओएसिस स्कूल ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीता।
इस अवसर पर जूनियर वर्ग में व्यक्तिगत फाइनल मैच द हैरिटेज स्कूल के अधिराज चौधरी और द ओएसिस स्कूल के रुद्राक्ष विश्वकर्मा के बीच खेला गया। इस अवसर पर द ओएसिस स्कूल के रुद्राक्ष विश्वकर्मा ने 3-0 के सेट स्कोर के साथ मैच जीता।
इस अवसर पर व्यक्तिगत सीनियर वर्ग में फाइनल मैच श्रीराम सेंटेनियल स्कूल के निवेदित बोरा और द हेरिटेज स्कूल के अधिराज चौधरी के बीच खेला गया।
इस अवसर पर मैच में श्रीराम सेंटेनियल स्कूल के निवेदित बोरा ने संघर्षपूर्ण मैच में 3-2 के सेट स्कोर के साथ मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्राफी, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजू त्यागी ने प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल काउंसलर चारू चौधरी ने द हैरिटेज स्कूल के प्रशिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रिसिंपल डॉक्टर अंजू त्यागी, कनिष्ठ काउंसलर सारिका जैन सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।