संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के आवाहन पर चलाया जा रहा पर्यावरण संरक्षण के तहत आंदोलन आज 79 वे दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के आवाहन पर चलाया जा रहा पर्यावरण संरक्षण के तहत आंदोलन आज 79 वे दिन भी जारी रहा। महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारीयों ने नैनीताल निगम मुख्यालय में नवनियुक्त प्रबंध निदेशक विनीत तोमर को पौधा देकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक द्वारा निगम मुख्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।
दिनेश गुरु रानी ने कहा की निगम के प्रबंध निदेशक से 2018 के बाद जिन संविदा कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी नहीं हुई है उनके वेतन में भी बढ़ोतरी करने, संविदा कर्मचारियों की वरीयता सूची शीघ्र जारी करने, नियमित कर्मचारियों के लंबितमहंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान करने पर प्रबंध निदेशक ने शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। वार्ता में महासंघ के महामंत्री कंचन चंदोला उपाध्यक्ष पीतांबर दुमका उपाध्यक्ष गौतम कुमार दीपक पांडे उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शीतकालीन पर्यटन को बढ़ाया दिए हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल में आगामी 22 से 25 दिसंबर तक आयोजित होगा विंटर कॉर्निवाल, विंटर कार्निवाल में पहाड़ की संस्कृति, पहाड़ का भोजन,पहाड़ के कलाकार के साथ ही बॉलीवुड कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी, वर्ष 2018 के बाद नैनीताल में होगा भव्य विंटर कार्निवाल
Ad Ad