आंदोलन 396 वें दिन भी जारी रहा

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 396 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।।। के तहत उनके नेतृत्व में पलेटा स्थित धूसाखान शिव मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया ।साथ ही पूर्व में लगाए गए पौधों का संरक्षण किया गया। इस अवसर पर गोविंद कापड़ी उमेश कापड़ी मंदिर के पुजारी ओली नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। इधर दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधा रोपण आंदोलन जारी रहेगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में लगातार बढ़ती आपदाओं से निपटने हेतु सरकार के आपदा-उत्तर राहत प्रयास पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि इसके लिए दीर्घकालिक, वैज्ञानिक तथा ठोस रणनीतियों की आवश्यकता है नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य
Ad
Advertisement