आंदोलन 382 वे दिन भी जारी रहा

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 382 वे दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए । पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।। के तहत आज उनके नेतृत्व में प्रतिदिन की तरह गुरना देवी मंदिर परिसर में चौथी वाटिका का निर्माण कर ।विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि उनका पौधा रोपण आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जहां उपनल के कर्मचारियों के लिए नियमितीकरण की नियमावली बनाई जा रही है वह स्वागत योग्य निर्णय है। वहीं कुमाऊं मंडल विकास निगम व गढ़वाल मंडल विकास निगम में संविदा दैनिक वेतन समान कार्य का समान वेतन मैं कार्यरतकर्मचारियों व विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी शीघ्र नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को जारी करते हुए नियमितीकरण किया जाना चाहिए। नियमितीकरण नियमावली न निकलने के कारण कई कर्मचारी बिना नियमित हुए ही सेवानिवृत हो रहे हैं। इधर दिनेश गुरु रानी ने गढ़वाल मंडल में चेयर लिफ्ट रोपवे औली के कर्मचारियों द्वारा दीपक डिमरी के नेतृत्व में किए जा रहे वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम करने की सराहना करते हुए कहां की अन्य इकाइयों में भी कर्मचारियों को पौधारोपण कार्यक्रम से जुड़ना चाहिए।







